SEO Kya Hai ? SEO Kaise Karte hai

SEO Kya Hai or SEO Kaise Kare?

SEO Kya Hai और साइट रैंक करने के लिए SEO Kaise Karte Hai – अगर आपने अभी अभी एक नया Website बनाया है और इस Blogging की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है तो आपने SEO के बारे में जरूर सुना होगा. हो सकता है की आपके दिमाग में ये सवाल जरूर आया होगा की SEO Kya Hai और SEO Kaise Kare.

यदि आपके दिमाग में Search Engine Optimization से सम्बंधित ख्याल आते है तो आप बिलकुल सही post पे आये है. इस पोस्ट में मैं आपको ये बताने वाला हु की SEO Kya Hai और SEO Kaise Karte hai और ये कितने टाइप के होते है. ये SEO किस तरीके से किसी भी Search Engine 1 Page में हमारी Website को लाने में मदद करते है.

वैसे लोग जिन्होंने अभी अभी Blogging Start किया है और वे इस इस बात से परेशान है की उनके द्वारा लिखे गए Blog Post सर्च इंजन के पहले पेज पे क्यू नहीं आ रहे. उसका केवल एक ही जवाब है आपको SEO Kya Hai और किसी भी Article या Blog Post के लिए कितना जरुरी है उनको पता ही नहीं है.

ये पोस्ट वैसे लोगो के लिए है जिन्हे Search Engine Optimization में रूचि है और SEO के बारे में कुछ भी नहीं जानते या थोड़ा बहुत जानकारी रखते है. इस पोस्ट को हम शून्य से शुरू करेंगे, SEO से सम्बंधित जितने भी तरह की जानकारी है आपको हमारे वेबसाइट पर मिल जायेगा.

हमारा भारत धीरे धीरे आधुनिक होता जा रहा है डिजिटल होता जा रहा है और Online की एकमात्र एक ऐसे जरिया है जिसके माध्यम से आप करोड़ो लोगो से बातचीत कर उनके सामने उपस्थित हो सकते है. आप Video या Website के माध्यम से ही आपने बहुमूल्य Content को लोगो तक पहुंचा सकते है.

लेकिन ये इतना आसान नहीं है उसके लिए आपको Search Engine के पहले पेज पर आना होगा क्यूंकि ये पेजेज Visitors को ज़्यादा पसंद होते है और वो उनपे भरोसा भी करते है.

Search Engine के पहले पेज पर आने के लिए आपको अपने Article या Post को सही तरीके से Optimize करना होगा और इसी प्रक्रिया को SEO कहते है. SEO किसी भी वेबसाइट को Google Search Engine में लाने में कैसे मदद करता है. आज के इस Article में SEO Kise Kahte Hai ( What is SEO in Hindi )और SEO Kaise Kare के बारे में जानेंगे.

SEO Kya Hai ( What is SEO in Hindi )

SEO का Full Form – “Search Engine Optimization” है. Search Engine Optimization का मतलब है आपने Content को इस तरीके से तैयार करना की Search Engine आपके कंटेंट को आसानी से समझ सके और सर्च में दिखये.

ये एक ऐसे तकनीक है जिसके मदद से हम आपने कंटेंट को सर्च इंजन के First Page में लाते है या Rank करते है. Google पुरे दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. जैसे की आपने गूगल में किसी भी तरह के कंटेंट को सर्च किया होगा तो गूगल अपने पहले पेज में बहुत सारे Search Link देता है.

SEO की मदद से हम गूगल को ये बताते है की हमारे वेबसाइट में ये कंटेंट है और जब भी कोई उस कंटेंट को सर्च करे तो गूगल हमारे वेबसाइट को सर्च रिजल्ट में दिखाए.

SEO Blog के लिए क्यों जरुरी है

अभी अपने जाना की SEO Kya Hai, आइये अब हम ये जानते है की SEO Blog के लिए क्यों जरुरी है. मान लीजिये अपने बहुत ही अच्छा website बनाया और उस वेबसाइट में High Quality Content भी publish कर दिया. लेकिन SEO करने में कही गड़बड़ हो गया तो ऐसे में आपका वेबसाइट और अपना हाई क्वालिटी कंटेंट लोगो तक नहीं पहुँच पायेगा और आपका सारा वेबसाइट बेकार हो जायेगा.

SEO कितने तरह के होते है – Types of SEO in Hindi

SEO Kya Hai और SEO Blog के लिए क्यों जरुरी है के बारे में आप समझ ही गए होंगे आइये जानते है की सो कितने टाइप्स के होते है

  • On Page SEO
  • Off Page SEO

On Page SEO क्या होता है कैसे करे

जैसे की आप नाम से ही समझ गए होंगे On Page SEO ये आपके वेबसाइट से सीधे सम्बन्ध रखता है और आपके कंटेंट को इस तरह से ऑप्टिमाइज़ करता है की सर्च इंजन को आपका वेबसाइट आसानी से समझ आये.

On Page SEO में क्या क्या होता है –

  • Website Speed
  • Website Navigation
  • Title Tag
  • Post URL
  • Meta Description
  • Content Length
  • Image Optimization
  • Keyword
  • Internal Link

ये सारे On Page SEO में आते है और SEO कैसे करते है उसके बारे में मैंने अपने वेबसाइट में पुरे अच्छे तरीके से समझाया है , आप उसको read करे. यदि आपको On Page SEO के बारे में अच्छे से समझ आ गया तो आपका 70% काम हो गया.

Off Page SEO क्या होता है कैसे करे

Off Page SEO का संबंध आपके blog से बाहर का होता है. सीधे शब्दो में हमें Off Page SEO में अपने वेबसाइट का प्रमोशन करना होता है ताकि हमारे वेबसाइट का वैल्यू बढे

Off Page SEO में क्या क्या होता है –

  • Search Engine Submission
  • Bookmarking
  • Social Media
  • Blog Commenting
  • Guest Post
  • Pinterest

ये सारे ऑफ पेज सो में आते है इसके अलावा जो भी पेज से हटके के किया जाता है वेबसाइट को सर्च इंजन में लाने के लिए ऑफ पेज सो में आता है और इन सभी के बारे में मैंने अपने वेबसाइट में काफी डिटेल्स में बताया है.

आज अपने क्या सीखा

अगर आप नए है और SEO के बारे में सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़कर इतना तो समझ ही गए होंगे SEO Kya Hai और SEO Kaise Kare.

मेरी माने तो सबसे पहले SEO Kya Hai, On Page Seo kya hai और Onpage SEO kaise karte hai, उसे अच्छे से समझे और हो सके तो अपने website में try करे और Search Engine Optimization को अच्छे से समझने की कोशिश करे. एक बार आपको SEO समझ में आ गया तो आपका 70% काम हो गया.

हमारे इस आर्टिकल SEO Kya Hai, What is SEO in Hindi को पढ़कर अब तो समझ हो गए होंगे की SEO Kya Hai. यदि आपको इस Article को लेके किसी भी तरह की समस्या है या आप इसमें कुछ सुधर चाहते है हो हमें कमेंट लिख सकते है या हमसे संपर्क कर सकते है.

नमस्कार दोस्तों, मैं Vikas Kumar, HindiMeinJaane.com का Admin हूँ. मैं एक Engineering Graduate हूँ और Engineer होने के नाते मुझे नयी Technologies के बारे में सीखना और लोगो को सिखाना अच्छा लगता है. मैं अपने Blog के माध्यम से लोगो को हिंदी में जानकारी देता हूँ .

Leave a Comment