Google Adsense Account Approval Trick 2023

नमस्कार दोस्तों , मुझे आशा है की आप अपने जीवन में कुछ अच्छा ही कर रहे होंगे. क्या आप Google Adsense Account Approval Trick 2023 के बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पे आये है. मैंने आपको पहले ही बता दिया है की Adsense Kya Hai और कैसे काम करता है, हालाँकि ये एक CPC और CPM पे आधारित एक Advertisement Network है.

  • Adsense Kya Hai

हर नए ब्लॉगर का एक ही सपना होता है की उनका Adsense Account Approved हो जाये लेकिन अफ़सोस की बात ये है की बहुतो का Adsense Account Approve नहीं हो पाता है. जैसे की आपलोगो में बहुत से लोग ये जानते ही होंगे की Google Adsense ऑनलाइन पैसे कमाने के बेहतरीन तरीको में से ही एक है और ये कंटेंट क्रिएटर को काफी अच्छा Pay करता है.

बहुत सारे नये Blogger बस इसी लालच में अपना blogging carrier शुरू करते है की Adsense Account Approve हो जाये तो अच्छा कमा लेंगे, लेकिन ये इतना आसान भी नहीं होता. जिन भी लोगो का Adsense Approve नहीं हो रहा है वो कहीं ना कहीं Adsense के Rule को Follow नहीं कर रहे है. एक बार आपने Blogger Adsense Account Approval Trick को जान लिया तो आपको भी ये आसान लगने लगेगा.

कोई फर्क नहीं पड़ता की आपका Content किसी YouTube या किसी Website पर है लेकिन आपको पैसे कमाने के लिए Adsense जैसे प्लेटफार्म की जरुरत है.

जब मैं भी एक नया blogger हुआ करता था तो मुझे भी Google Adsense Account को Approve करवाने में समस्या आया था. लेकिन मैंने अपना सारा ध्यान अपने Content के ऊपर रखा और फिर मेरा अकाउंट approve हो गया. यदि आप इस छोटे से trick को follow करे है तो आप एक बार में सफल हो जाओगे.

2023 में Adsense ने अपने नये एडसेंसे अकाउंट को approve करने के लिए अपने Policy और Rules में बहुत कुछ बदलाव लिए है. हम उन सारे नियम और पालिसी को फॉलो करते है ताकि अकाउंट को जल्द से जल्द approve हो जाये.

Google Adsense Account Approval Trick 2023

निचे दिए गए Easy Steps को Follow कर आप अपने adsense अकाउंट का अनुमोदन प्राप्त कर सकते है.

चलिए शुरू करते है –

1. एक प्रीमियम डोमेन नाम खरीदें (Buy a Premium Domain)

कर कोई बिना एक भी रुपये लगाए हुए blogging शुरू करना चाहता है. पहले के समय में ये सही भी था लेकिन अभी थोड़ा कठिन है. जैसा की आप जानते है की गूगल अद्सेंसे दुनिया में काफी बड़ा विज्ञापन मंच है इसलिए कम से कम एक अच्छा Top Level Domain Name ख़रीदे जैसे की .com .net .in .info .xyz etc.

2. अतिरिक्त पेज बनाये – (Create Additional Page)

GDPR कानून आने के बाद Google और अन्य सभी बड़ी कंपनियाँ GDPR के निर्देशों का कड़ाई से पालन करती हैं, इसलिए ये ध्यान रखे कि आपकी वेबसाइट भी उन सभी दिशा निर्देश का पालन करती हो. उसके लिए आपको एक Privacy Policy और Terms and Condition पेज बनाना होगा. ये दो पेज प्रत्येक ब्लॉग के लिए जरुरी है. इसके अलावा भी आपको कुछ और भी पेज बनाने पड़ सकते हैं जैसे About Us, Contact Us, Disclaimer और DMCA Copyright .

ये पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करते हैं कि आप किस विषय पर ब्लॉगिंग कर रहे हैं. कई बार ऐसा भी देखा गया है की Adsense  बहुत से Blogs को इन Additional Pages के आधार पर भी approve कर देता है.

3. भाषा समर्थन – ( Language Support)

Adsense भाषा के आधार पर ही अपने अकाउंट को अप्प्रूभ करता है और कुछ चुनिंदा लैंग्वेज सपोर्ट करता है. पूरी लिस्ट ले किये यहां क्लिक करे.

4. उच्च गुणवत्ता वाली विषय लिखें – (Write High Quality Content)

आपको अपने Content को महत्व देना होगा ताकि आपके Visitors आपके Blogs या Article को अच्छे से पढ़े. किसी भी तरह के Copied Content से बचे ये आपको बर्बाद कर देंगे. Google का algorithm इतना मजबूत है की वो गूगल में Index हुए हर Page की गहराई से जाँच करता है, और यदि आप ये सोचते है की गूगल को मुर्ख बना देंगे तो आप भूल जाईये.

Adsense में अप्लाई करने से पहले 10-20 Quality Content लिखे जो कम से कम 600 Words की हो. आप जितना अच्छा Quality Content लिखेंगे अप्प्रूभ होने के चांस उतना ज्यादा होगा.

5. Copyright Content का उपयोग न करें –

इंटरनेट पर पड़ी किसी भी तरह की Video, Text, Images को अपने blog में इस्तेमाल करने से बचे क्योंकि वो आपका नहीं है. इसके लिए आपको खुद का कंटेंट बनाना होगा या उस कंटेंट क्रिएटर से अनुमति लेना होगा.

6. यूजर फ्रेंडली डिज़ाइन – (User-Friendly Design)

अपने वेबसाइट को User Friendly के साथ साथ Mobile-Friendly भी बनाये. साथ ही उसमे Navigation Menu होना चाहिए ताकि Visitors को एक पेज से दूसरे पेज में जाने में कोई दिक्कत ना हो. फालतू के Images, Videos या Widgets को ना लगाए जिससे की आपके Website के Loading Speed में कोई दिक्कत आये.

7. साइट को सबमिट करे

अपने साइट को Google Search Console में Submit करे ताकि adsense को आपके website और उसके content को समझने में आसानी हो. सबसे बड़ी बात ये की आपको गूगल एडसेंसे की Terms and Condition जरूर पढ़े.

ऊपर दिए गए Google Adsense Account Approval Trick 2023 की मदद से आप अपना Adsense Account को Approve करा सकते है. यदि आपको इस post से सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या है तो आप हमें comment के माध्यम से बता सकते है.

नमस्कार दोस्तों, मैं Vikas Kumar, HindiMeinJaane.com का Admin हूँ. मैं एक Engineering Graduate हूँ और Engineer होने के नाते मुझे नयी Technologies के बारे में सीखना और लोगो को सिखाना अच्छा लगता है. मैं अपने Blog के माध्यम से लोगो को हिंदी में जानकारी देता हूँ .

Leave a Comment