नमस्कार दोस्तों AC Kya hai और Air Conditioner कैसे काम करता है. बहुत से लोगो को ये पता ही होगा की AC क्या है, लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे है जिन्हे AC के बारे में कोई जानकारी नहीं है. आज के इस article में आप जानेंगे AC kya hai. यदि आप AC के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़े, हम आपको AC की पूरी जानकारी देंगे.
गर्मियों के मौसम में तापमान 40 Degree Celsius के उपर चला जाता है ऐसे समय में लोग इस गर्मी से बचने के लिए कुछ ना कुछ उपाय जरूर करते है, कुछ लोग गर्मी से बचने ले लिए Air Cooler का प्रयोग करते है तो वही कुछ लोग Air Conditioner का प्रयोग करते है. जिनलोगो के यहां तापमान 30-40 Degree Celsius के आस पास रहता है तो उनके लिए Ceiling Fan या Table Fan ही काफी है गर्मी को दूर भागने के लिए.
यदि आप इस गर्मी के मौसम में AC खरीदने का सोच रहे है और आप AC खरीदने में कंफ्यूज है तो हम आपको Air Conditioner की पूरी जानकारी देंगे.
तो चलिए आगे जानते है की AC Kya hai और कौन सा AC खरीदे ? इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और जाने AC ki Jankari Hindi Me.
AC Kya hai ( What is Air Conditioner in Hindi )
AC Kya Hai – Air Conditioning एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे आपके सुविधा और आराम के मुताबिक आपके कमरे से गर्मी और अधिक नमी की बाहर निकाला जाता है, आसान शब्दो में कहे तो ये आपके कमरे से अत्यधिक गर्मी को बाहर निकाल रूम को ठंडा करता है.
AC एक तरफ से गर्म हवा को अपने अंदर खींचना है, और जब गर्म हवा एक के अंदर लगे हुए Refrigerant और Coils से टकराता है तो ठंडा तो जाता है और एक के अंदर लगे हुए पंखे या ब्लोअर की मदद से इन ठंडी हवाओ को बहार की और फेक दिया जाता है। जिससे की आपका कमरा ठंडा हो जाता है, और आपके कमरे का Temperature कम होने लगता है.
आसान शब्दों में कहे तो कहा जाये तो AC आपके कमरे की गर्मी को बाहर निकालकर उसे ठंडा कर देता है. उम्मीद आप AC क्या है यह तो समझ ही गए होने, चलिए अब जानते की AC काम कैसे करता है?
AC की फुलफॉर्म क्या है ?
“Air Conditioner” AC का full form होता है जिसे हिंदी में “वातानुकूलक” कहते है.
AC Kaise Kaam Karta Hai
Air conditioner के मुख्य रूप से 4 part होते है –
1. Evaporator
2. Compressor
3. Condenser
4. Expansion Valve
Evaporator – AC Kya hai
Evaporator एक तरह का Heat Exchange Coil होता है जिसमे Heat Fins बने होते है जब भी नमी और गर्म हवा इन Heat Fins से टकराती है तो fins द्वारा गर्मी को Absorb कर लिया जाता और जब नमी इन fins के संपर्क में आता है तो पानी में बदल जाता है और AC में लगे Water Drain Hose Pipe के द्वारा बाहर निकाल दिया जाता है.
Compressor
Compressor, AC का दिल होता है. जब Evaporator से Low Pressure refrigerant कंप्रेसर में पहुँचता है तो Compressor उस गैस को compress कर देता है जिससे उस गैस का Temperature और Pressure बढ़ जाता है. Compressor एक तरह का pump का भी काम करता है जो पुरे Air Conditioner System में refrigerant के flow को बनाये रखता है.
Condenser
Condenser का काम है की compressor से आने वाले High pressure refrigerant के heat को बाहर निकलना और refrigerant को Gas से Liquid में Convert करना.
Expansion Valve – AC Kya hai
Pressure refrigerant को low-pressure refrigerant में convert करता है. सरल भाषा में Liquid Refrigerant को Gas Form में convert करता है ताकि अधिक से अधिक heat को Evaporator के द्वारा absorb किया जाये. ये Cooling Cycle तब तक चलता रहता है जब तक की कमरा ठंडा ना हो जाये.
AC Mein Kaun si Gas Hoti hai
AC में भरी जाने वाली gases को Refrigerant कहा जाता है जिसे R से denote करते है जैसे R-22, R-32, R-410a इत्यादि. सामान्य तौर से Air Conditioner में Freon गैस भरा जाता है जिसे CFCs या Chloro fluoro Carbon भी कहते है लेकिन Global Warming को देखते हुए इस गैस प्रयोग ना के बराबर किया जाता है .
AC Automatic Kaam Kaise karta hai ?
जब आप AC ON करते है और कोई Temperature Set करते है तो AC में लगा हुआ Thermostat, AC और कमरे के बिच का Temperature Difference का हिसाब करता है और उसी के आधार पर AC को ON या OFF करता रहता है.
Window AC और Split AC में क्या अंतर है?
Window AC kya hai – जैसा की आप नाम से ही समझ सकते है की Window AC को केवल घर के खिड़कियों में ही लगाया जाता है. जिसमे की Evaporator, Expansion valve और Cooling fan सामने की तरफ लगे होते है वही पीछे की तरफ कंप्रेसर और कंडेंसर लगे होते है.
Split AC दो भागो में बटा हुआ होता है, पहला Out-door unit और दूसरा है In-door unit, जिसमे की In-Door unit को घर के अंदर लगाया जाता है जिसके अंदर Evaporator, Expansion valve और Air Blower सामने की तरफ लगे होते है, और Out-Door यूनिट को छत पर या घर के बाहर लगाया जाता है जिसके अंदर कंप्रेसर और कंडेंसर लगा होता है. Indoor और Outdoor यूनिट को एक insulated copper pipe के माध्यम से जोड़ दिया जाता है ताकि किसी भी तरह का heat loss ना हो सके.
AC Kya hai में स्टार रेटिंग का क्या मतलब है?
एक एयर कंडीशनर की स्टार रेटिंग उसकी ऊर्जा क्षमता का दर्शाता है. यह रेटिंग BEE या Bureau of Energy Efficiency द्वारा प्रदान की जाती है. एसी चलाने के लिए और बिजली की खपत को समझने के लिए स्टार रेटिंग एक अच्छा तरीका है.
आपने अधिकतर AC में स्टार रेटिंग्स जरूर देखा होगा जो 1 स्टार से लेकर 5 स्टार तक के बीच होती है, इसका संबंध उस AC को चलाने में खपत होने वाली बिजली से है।
5 Star 1 Ton AC को एक घंटे चलाने में लगभग 0.8 Unit बिजली का खपत होता है.
3 Star AC को एक घंटे चलाने में लगभग 1 Unit बिजली का खपत होता है.
2 Star AC को एक घंटे चलाने में लगभग 1.2 Unit बिजली का खपत होता है.
क्या होगा अगर एसी की कोई स्टार रेटिंग नहीं है?
बिना Star Rating के एयर कंडीशनर खरीदने में कुछ भी गलत नहीं है, Star Rating न होना इस बात का संकेत है कि एयर कंडीशनर का BEE या Bureau of Energy Efficiency के द्वारा परीक्षण नहीं किया गया है.
स्टार रेटिंग के बिना आपको ये समझ में नहीं आएगा की एयर कंडीशनर कितना कुशल है और इसका आपके हर महीने के बिजली बिल पर कितना असर पड़ेगा. क्या यह एक छोटे से क्षेत्र या किसी बड़े क्षेत्र को ठंडा करने का काम करेगा? एक एयर कंडीशनर की विशेषताओं को आसानी से समझा जा सकता है लेकिन बिना Energy Star के, इसके समझने का कोई तरीका नहीं है.
क्या स्टार रेटिंग एसी की कीमत को प्रभावित करती है?
हां, ज्यादा स्टार रेटिंग का मतलब है कि Air Conditioner कम बिजली की खपत करेगा. इसका मतलब ये लंबे समय में अधिक पैसो की बचत करेगा. इसका मतलब यह भी है कि कम बिजली के बिलों का लाभ उठाने के लिए शुरुआत में आपको थोड़ा अधिक पैसो का भुगतान करना होगा.
2 स्टार या 1 स्टार एसी खरीदने से आपके पैसे तुरंत बच जाएंगे लेकिन आपको हर महीने बिजली के भारी बिलो का भुगतान करना होगा.
इन्वर्टर AC का क्या मतलब होता है?
इन्वर्टर तकनीक बिजली बचाने का एक अच्छा तकनीक है जो मोटर गति को नियंत्रित करके एयर कंडीशनर में व्यर्थ संचालन को समाप्त करती है.
जब कमरे का तापमान सेट तापमान से ऊपर हो जाता है तो एयर कंडीशनर ठंडा करके सेट तापमान को बनाए रखते हैं और जब कमरे का तापमान निर्धारित तापमान से नीचे चला जाता है तो एयर कंडीशनर गर्म करके सेट तापमान को बनाए रखते हैं. Invertor Type के एयर कंडीशनर में, मोटर को चालू और बंद किए बिना मोटर की गति को बदलकर तापमान को नियंत्रित किया जाता है.
किस प्रकार का एयर कंडीशनर अधिक फायदेमंद है?
Invertor Air conditioner खरीदने में शुरुआती लागत अधिक होता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह बहुत सारे लाभों के साथ आता है और एक इन्वर्टर एसी के लम्बे समय का लाभ इसे खरीदने की शुरुआती लागत से कहीं अधिक होते हैं.
यह आपके मासिक बिजली बिलों पर कम से कम 40% की बचत करता है. यह आपके कमरे को तेजी से ठंडा भी करता है और इन्वर्टर एसी की लाइफ भी नॉन इन्वर्टर एसी से ज्यादा होता है.
प्रदर्शन सूचक | इन्वर्टर एसी | नॉन इन्वर्टर एसी |
कमरे की ठंडक | तेज | थोड़ा कम तेज़ |
तापमान में उतार-चढ़ाव | ना के बराबर | बहुत ज्यादा |
रोटेशन प्रति मिनट (RPM) | उच्च प्रारंभ करता है, लेकिन बाद में अनुकूलित किया जाता है | सामान्य RPM |
बिजली की खपत | बहुत कम | बहुत ज्यादा |
बिजली की बचत | कम से कम 40% अधिक ऊर्जा बचाता है | कोई बचत नहीं |
क़ीमत | ज्यादा | कम |
मजबूती | ज्यादा | कम |
AC Ke Fayde Kya hai – AC features in hindi
AC के फायदे क्या है? गर्मियों में AC से आने वाली ठंडी हवा किसको पसंद नहीं है AC के फायदे तो है लेकिन नुकसान भी बहुत है आइये जानते है ऐसी के फायदे –
- Air conditioner बिना कोई noice किये आपको ठंडक प्रदान करता है जिससे आपको एक अच्छा नींदनीं आएगा .
- गर्मी से सम्बंधित बीमारियों को कम करने में मदद करता है.
- Dehydration के risk को कम करता है .
AC ke Nuksan
अपने Air Conditioner के फायदे के बारे में जाना अब AC के नुकसान के बारे में जानेंगे.
- Air Conditioner के प्रयोग से मोटापा बढ़ता है क्यूंकि ठण्ड में हमारे शरीर का बहुत कम energy खर्च होता है.
- Air Conditioner में ज्यादा समय तक बैठे रहने से मानव शरीर सुस्त पड़ जाता है और आपको नींद आने लगता है.
- AC में Skin का Moisture कम हो जाता है और Skin dry हो जाता है.
10 सबसे अच्छा एयर कंडीशनर कौन से है
- LG 1.5 Ton 5-Star Inverter Split AC – KS-Q18YNZA (कीमत ₹ 39,499)
- Daikin 1.5 Ton 5-Star Inverter Split AC – FTKF50TV (कीमत ₹ 45,990)
- LG 1.5-Ton 3-Star Inverter Split AC – KS-Q18FNXD1 (कीमत ₹ 41,500)
- Blue Star 1.5 Ton 4.75-Star Split AC – BI-5CNHW18PAFU (कीमत ₹ 45,299)
- Samsung 1.5 Ton 5-Star Inverter Split AC – AR18NV5HLTRNNA (कीमत ₹ 45,299)
- Voltas 1.5 Ton 3-Star Inverter Split AC – 183V CZT/183 VCZT2 (कीमत ₹ 35,265)
- Carrier 1.5 Ton 4-Star Inverter Split AC – CAI18EK4C8F0 (कीमत ₹ 39,990)
- Daikin 1.5 Ton 4-Star Inverter Split AC – FTKP50TV (कीमत ₹ 41,790)
- LG 1.5 Ton 3-Star Inverter Split AC – Q18YNXA (कीमत ₹ 35,999)
- LG 1.5 Ton 3-Star Inverter Split AC – Q18CPXD2 (कीमत ₹ 36,990)
एयर कंडीशनर से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न?
एसी कितने तापमान पर चलाना चाहिए?
ये पुरे तरीके से आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितने तापमान पर एसी को चलाना चाहते हो , लेकिन 24 या 25 डिग्री के आस पास एसी को चलाना अच्छा होता है इससे आपके बिजली का बचत होता है.
एयर कंडीशनर कितने प्रकार के होते हैं?
एयर कंडीशनर तीन तरह के होते है, Split AC, विंडो एसी और पोर्टेबल एसी.
एसी ठंडा क्यों नहीं करता?
ऐसी के ठंडा ना करने के पीछे बहुत से कारण हो सकते है, जैसे की कंप्रेसर मोटर का ख़राब हो जाना, गैस का लीक हो जाना, ऐसी फैन का जल जाना इत्यादि.
कूलिंग के लिए एसी का तापमान कैसे सेट करें?
ऊर्जा मंत्रालय ने सारी ऐसी कंपनी को 24 डिग्री सेल्सियस की Default Temperature सेट करने का निर्देश दिया है. लेकिन आप AC Remote में प्लस और माइनस बटन्स की मदद से आपने मुताबिक तापमान को सेट कर सकते है.
एसी कौन सी गैस से चलता है?
पिछले कई सालो से Freon Gas का इस्तेमाल होता आया है जो की हमारे वातावरण और Ozone Layer के लिए काफी हानिकारक है. लेकिन अभी के समय घर में इस्तेमाल होने वाले AC में R-32 (Difluoromethane) गैस का इस्तेमाल होता है.
1 महीने में एसी का बिल कितना आता है?
हम ये मानते है की आपके पास 1 Ton, 5 Star का AC है जिसे आप रोजाना 8 घंटे इस्तेमाल करते है और आपके क्षेत्र में 1 यूनिट बिजली का मूल्य 6 रूपये है. इसके हिसाब से आपका बिजली का बिल लगभग 1200 रूपये हर महीने आएगा.
अंत में
मुझे उम्मीद है की आपको मेरा ये लेख AC (Air Conditioner) क्या है और यह काम कैसे करता है पसंद आया होगा. मेरा हमेशा यही उम्मीद रहता है की आपको AC Kya Hai के बारे में पूरी जानकारी दू जिससे की आपको किसी और website पर इस article के बारे में खोजने की जरुरत ना पड़े.
यदि आपको इस लेख AC Kya hai in Hindi, ac use in hindi से सम्बंधित कोई Doubt है या इस लेख में कुछ सुधार होना चाहिए तो Comment Box में Comment करे. यदि आपको इस article में कुछ सिखने को मिला तो इस आर्टिकल को Social Media Site जैसे की Facebook, Twitter इत्यादि पर शेयर करे.